मुंबई.(देश दुनिया). रणबीर कपूर को लेकर ‘रॉक स्टार’ बना रहे इम्तियाज अली की फिल्म ओवर बजट हो गई है। जब यह फिल्म बनना शुरू हुई थी तब 45 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत 60 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। ओवर बजट होने के कारण निर्माताओं का चिंतित होना स्वाभाविक है, लेकिन वे इस बात से तसल्ली कर रहे हैं कि फिल्म अच्छी बनी है और इसके सफल होने की उम्मीद है। रॉकस्टार के ओवर बजट होने का कारण निर्देशक इम्तियाज को बताया जा रहा है। वे परफेक्शनिस्ट हैं और जब तक संतुष्ट नहीं होते, शॉट ओके नहीं करते। इसमें समय और धन बहुत ज्यादा लगना स्वाभाविक है। जब वी मेट और लव आजकल जैसी हिट फिल्म इम्तियाज बना चुके हैं, यह फिल्म नवंबर 2011 में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment