मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन अगले महीने 18 सितंबर को राजधानी में होने वाले समारोह में उर्दू के प्रमुख शायर शहरयार को वर्ष 2008 का ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में गुलजार द्वारा चुनी गयी शहरयार शायरी की किताब का विमोचन भी होगा। शहरयार को गमन (1978), उमराव जान (1981) और अंजुमन (1986) के गीतकार के तौर पर भी जाना जाता है।
No comments:
Post a Comment