मुंबई. (देश दुनिया). पंकज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मौसम’ में सोनम कपूर बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं और आजकल फिल्म के प्रचार मे बिजी हैं। इसी सिलसिले में उन्हें फिल्म के एक्टर शाहिद कपूर के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बिग बी से मिलने का मौका मिला। पहली बार बिग बी को देख कर सोनम को यकीन ही नहीं हुआ कि वह उनके सामने हैं। बाद में सोनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मैं अब तक जितने भी लोगों से मिली हूं, उनमें मुझे सीनियर बच्चन (अमिताभ सर) सबसे ज्यादा कूल इन्सान लगे। इस उम्र में उनमें फैशन को लेकर युवाओं जैसा जोश है।
No comments:
Post a Comment