मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री तारा शर्मा जो अब छोटे पर्दे की ओर रूख कर रही है। फिल्म साया, मस्ती ओम जय जगदीश जैसी फिल्मों में काम करने वाली तारा को जब बड़े पर्दे पर सफलता नहीं मिल पायी तो इन्होंने शादी कर ली। लेकिन अब छोटे पर्दे पर जल्द ही वे नज़र आएंगी जिसे उन्होने खुद ही डायरेक्ट भी किया है। इस शो का नाम होगा 'द तारा शर्मा - एक नई मां का सफर' इस शो में वो खुद बतौर होस्ट भी नज़र आएंगी। इस शो में मां बनने के बाद बच्चे के साथ पर्सनल एक्स्पीरियंस दिखाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment