मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल की तरह अब टेलीविजन पर फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा जल्द ही एक चैट शो लेकर आने वाली है। इस कार्यक्रम का नाम अप क्लोज एंड परसनल विथ पीज़ेड है। बॉलीवुड के बड़े सितारों अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और दूसरे लोगों के साथ अभिनेत्री प्रीति जिंटा काम कर चुकी हैं। इस कार्यक्रम में प्रीति करियर से लेकर जीवन के सभी पक्षों पर चर्चा करेंगी। प्रीति ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि दर्शकों के साथ जुड़ने का मेरे लिए यह एक सही मौका है। यह कार्यक्रम यूटीवी स्टार पर तीन सितंबर से प्रसारित होगा। इस साल की शुरूआत में प्रीति गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-अब इंडिया तोड़ेगा कार्यक्रम टेलीविजन पर प्रस्तुत कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment