मुंबई. गोविंदा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत गोविंदा के बहनोई ने उनके खिलाफ दर्ज कराई है। गोविंदा के बहनोई प्रवीण खन्ना ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी फिल्म को लेकर तनातनी चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक प्रवीण खन्ना ने एक फिल्म के लिए गोविंदा को 4 करोड़ में साइन किया था। 25 लाख एडवांस दे दिया था। गोविंदा फिल्म शूट के लिए नहीं आते थे। इस वजह से दोनों के बीच गुस्से में हाथापाई हो गई। पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली है।
No comments:
Post a Comment