मुंबई. (देश दुनिया). कैटरीना कैफ हिन्दी फिल्म 'दबंग' के तमिल डब 'ओस्थी' में मुन्नी बनकर ठुमके लगाने वाली हैं। मुन्नी बदनाम हुई बॉलीवुड फिल्म दबंग का सुपरहीट गाना है। फिल्म में सिलम्बारासन और ऋचा गंगोपाध्याय लीड रोल में दिखाई देंगे। वैसे मुन्नी की बदनामी बॉलीवुड में तो काफी पसंद की गयी थी। लेकिन अब देखते हैं की ये नयी मुन्नी यानी कैट इस साउथ इंडियन फिल्म में अपने मुन्नी डांस से कितनों की नींद उड़ा पाती हैं। शीला को मुन्नी बनने के लिए कुछ समय लग सकते हैं तो जाहिर से बात है कि आपको भी थोड़ा सा इंतजार और करना पड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment