मुंबई. (देश दुनिया). सोनी ऐसा चश्मा पेश करने जा रहा है जिससे कम सुनने वालों को फिल्म के संवाद समझने में दिक्कत नहीं होगी। इस खास चश्मे में फिल्म के संवाद सबटाइटिल्स के रूप में ग्लास पर ही उभर आएंगे। हालांकि अभी यह मसला प्रायोगिक स्तर पर ही है, जिसे अगले वर्ष की शुरुआत में ट्रायल के लिए पेश किया जाएगा। सोनी ने चश्मे के ग्लास पर फिल्म के संवादों या कैप्शन के उभरने की तकनीक विकसित की है। यह कैप्शन सिल्वर स्क्रीन पर चश्मे के जरिए सुपर इंपोज होंगे। इस तरह देखने वाला रुपहले परदे पर उभर रहे दृश्यों से जुड़े संवाद या कैप्शन उनके तारतम्य में पढ़ सकेगा। सोनी का इरादा 2012 में इन चश्मों को सिनेमाघर में पेश करने का है। लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि 3 डी फिल्मों के लिए यह कैसे काम करेगा। कारण यह है कि 3 डी फिल्मों को देखते वक्त दर्शकों को एक खास चश्मा पहनना ही होता है। ऐसे में उन्हें कैप्शन सुपर इंपोज करने वाला चश्मा कैसे मदद कर पाएगा। एक अध्ययन के मुताबिक प्रत्येक छह में से एक शख्स सुनने की किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में फिल्म देखते वक्त उन्हें सुनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन इस चश्मे की मदद से उन्हें संवाद परदे पर ही पढ़ने को मिल जाएंगे।
No comments:
Post a Comment