मुंबई.(देश दुनिया).इंटरनेट कंपनी याहू इंडिया ने ‘मूवीप्लेक्स’ सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की है। इसके तहत उपभोक्ता मुफ्त में लाइसेंस शुदा पूरी फिल्म देख सकेंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि याहू इंडिया उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण मनोरंजक सेवा देने के लिए फिल्म निर्माता कंपनियों के साथ गठजोड़ करेगी और बंबइया फिल्में उपलब्ध कराएगी। यह विज्ञापनदाताओं को अपने लक्षित ग्राहकों से जुड़ने का मौका देगी। फिलहाल मूवीप्लेक्स पर राक ऑन, रण, दिल तो बच्चा है जी समेत अन्य फिल्में उपलब्ध हैं। इस वर्ष मार्च में कॉम स्कोर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारती दर्शक फिलहाल हर महीने ऑनलाइन वीडियो देखने पर 9.1 अरब मिनट समय देते हैं। याहू इंडिया के प्रबंध निदेशक अरूण तदांकी ने कहा कि देश में 3 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता हर महीने 1.7 ऑनलाइन वीडियो देखते हैं। दर्शक के साथ कंटेट प्रदाता दोनों इसे अवसर के रूप में देख रहे हैं।
No comments:
Post a Comment