मुंबई. (देश दुनिया). विक्रम भट्ट की इरोटिक थ्रिलर फिल्म डेंजरस इश्क से करिश्मा कपूर वापसी कर रहीं हैं लेकिन अब करिश्मा के कहने पर इस फिल्म से उनके सारे इरोटिक सीन हटा दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार करिश्मा ने विक्रम को किसी भी किसिंग या इंटीमेट सीन को दिखाने से साफ तौर से मना कर दिया है। फिल्म की शुरुआत के समय एक इंटरव्यू में करिश्मा ने कहा था कि अगर स्क्रिप्ट की मांग होगी तो उन्हें इंटीमेट सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अब वे अपनी बात पर कायम नहीं रह पाईं हैं। सूत्र ने बताया, "करिश्मा ने कान्ट्रैक्ट में साफ कर दिया है कि वे फिल्म में किसी भी तरह के लव मेकिंग या इंटीमेट सीन नहीं करेंगी। वे अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं लेकिन किसी भी इंटीमेट सीन का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं।"
No comments:
Post a Comment