मुंबई.(देश दुनिया). 'बिग बॉस-4' से सुर्ख़ियों में आई पाकिस्तानी हॉट मॉडल व अभिनेत्री वीना मालिक जल्द ही 3डी में बनी हॉरर थ्रिलर फिल्म में नज़र आएँगी, जिसका प्रदर्शन मई महीने में होगा. हेमन्त मधुकर के निर्देशन में बनी इस हॉरर फिल्म का नाम "मुम्बई 125 किमी" है. यह हेमन्त मधुकर की दूसरी हिन्दी फिल्म है, जबकि पिछले वर्ष उनकी तेलुगू फिल्म "वस्तादु ना राजु" थी जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी. मधुकर की फिल्म "मुम्बई 125 किमी" पांच दोस्तों की कहानी है, जो अंधेरी रात में एक हाइवे पर हादसे का शिकार हो जाते हैं.इससे पहले मधुकर ने साल 2009 में 'ए फ्लैट' नामक डरावनी कहानी पर फिल्म बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी.
No comments:
Post a Comment