मुंबई. (देश दुनिया). पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक फिल्ममेकर रूमी जाफरी की अक्षय खन्ना-श्रिया शरण स्टारर फिल्म 'गली गली में चोर है' में एक आइटम नंबर कर बॉलीवुड में इंट्री करने वाली हैं। इसमें उनका आइटम नंबर 'छन्नो' रिलीज होने के पहले ही सुर्खियों में आ चुका है। इस गाने में वीना ने 'देसी' स्टायल में ठुमके लगाए हैं।
No comments:
Post a Comment