मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म अब तक छप्पन की सीक्वल में अभिनेत्री गुल पनाग का किरदार दिवंगत पत्रकार ज्योतिर्मय डे से प्रेरित है।मिड डे के वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे (जेडे) की पिछले साल मुंबई में हत्या कर दी गई थी। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि इस फिल्म में गुल का किरदार एक प्रख्यात स्वतंत्र फोटो पत्रकार पर आधारित है। गुल ने बताया, फिल्म में मेरा किरदार क्राइम रिपोर्टर का है, जिसका लुक प्रख्यात फोटो जर्नलिस्ट अनुजा गुप्ता से मिलता-जुलता है। केवल लुक ही उनके जैसा है और कुछ नहीं। फिल्म में गुल के साथ नाना पाटेकर भी प्रमुख भूमिका में हैं। नाना इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं। गुल के किरदार के बारे में रामू ने कहा, वह इस रोल में एकदम फिट बैठती हैं। हमें ऐसी ही अभिनेत्री की तलाश थी जो पुरुष प्रधान फिल्म में प्रभावी दिख सके। गुल की छवि भी कुछ इसी तरह की है।
No comments:
Post a Comment