मुंबई. (देश दुनिया). अमीषा पटेल जल्द ही एक फिल्म में पेरिस में हाई प्रोफाइल वेश्या का रोल कर रही है। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं और इसे अमीषा खुद प्रोड्यूस कर रही हैं। अमीषा ने कहा कि उन्होंने हर तरह के रोल किए हैं लेकिन वेश्या का किरदार पहली बार करने जा रही हैं। अमीषा ने कहा कि इस स्पाइसी रोल को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं और इसे करने में मुझे बहुत मजा आएगा। डेविड धवन ने कहा कि फिल्म की शूटिंग पेरिस और परागुवे में होगी। इसके लिए अमीषा को 15 दिन तक पेरिस में रहकर वहां के तौर तरीके और चलन सीखने होंगे ताकि वो फिल्म में पर्सियन हुकर का रोल बेहतरीन तरीके से निभा सके।
No comments:
Post a Comment