मुंबई.(देश दुनिया). देशभक्ति पर 1960 में बनी यादगार फिल्म हकीकत भी कलर में देखने को मिलेगी। चेतन आनंद की इस फिल्म का गीत कर चले हम फिदा.. सिनेमाघरों में गूंजेगा चेतन के पुत्र केतन ने बताया, हकीकत को कलर में देखने का सपना मेरे पिता का था। यह विचार हमारे दिमाग में तब आया जब हम दूरदर्शन के धारावाहिक परमवीर चक्र की शूटिंग लद्दाख में कर रहे थे। हमने हकीकत की शूटिंग भी यहीं की थी। उनका कहना है कि चूंकि यह फिल्म काफी गंभीर विषय पर आधारित थी, इसलिए इसमें काफी हल्के रंगों का प्रयोग किया गया है। इसमें करीब तीन करोड़ रुपये का खर्चा आया है। फिल्म की रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
No comments:
Post a Comment