मुंबई.(देश दुनिया). विद्या बालन ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के 2012 कैलेंडर के लिए नग्न तस्वीर खिंचवाई है। इस शूट में विद्या एक बाथ टब में नहाते हुए सिर्फ साबुन के झाग से लिपटी नजर आएंगी। अपनी सिल्क छवि को और आगे बढ़ाते हुए विद्या इसमें ज्यादा कमसिन दिख रही हैं। फोटोशूट के बारे में विद्या कहती हैं, ‘पहले की हमारी जितनी भी फोटोशूट थी सभी एक से बढ़कर एक थी। हर बार हमने सेक्सूएलिटी के विचार पर ही काम किया है, अब हम कुछ ऐसा करना चाहते जो पहले नहीं किया गया हो।‘ विद्या ने यह भी कहा कि वह किस तरह रत्नानी के साथ बेहद सहज महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ समझने का जरूरत नहीं होती है जब डब्बू साथ में होते हैं। हमारा आपस में ऐसा विश्वास बना हुआ है। अब ऐसा लग रहा है कि विद्या उम्र के साथ और भी ज्यादा बोल्ड होती जा रही है, शायद इसी लिए सबकुछ उतारने के साथ वो सेक्स पर खुलकर बात भी करती हैं।
No comments:
Post a Comment