मुंबई. (देश दुनिया). सलमान के भाई सोहेल खान ने हॉट किंगफिशर मॉडल एंजेला जॉनसन के साथ कुछ बड़ी फिल्मों की डील साइन की है. एंजेला 'अमर अकबर एंथनी' के रीमेक में तीनों खान भाइयों सलमान,अरबाज और सोहेल के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा उन्हें 'पार्टनर' के सीक्वल में साइन किए जाने की भी चर्चा है. इसके अलावा अब वह 'शेरखान' में सलमान की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी. एंजेला से पहले इस फिल्म में सन्नी लियोन को साइन किए जाने की चर्चा थी मगर एंजेला बाजी मार गईं और सन्नी का पत्ता साफ़ हो गया.
No comments:
Post a Comment