मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री पूजा गुप्ता अपनी नई फिल्म 'गो गोवा गोन' में अली खान, वीर दास व कुणाल खेमू के साथ नजर आएंगी. पूजा ने 'फालतू' फिल्म से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म में भी वह अकेली तारिका थीं जबकि अभिनेता जैकी भगनानी, रितेश देशमुख व अरशद वारसी ने उनका साथ निभाया था। पूजा ने कहा, "मैं अपने किरदार के साथ खुश हूं और जरा भी असुरक्षा महसूस नहीं कर रही हूं। इस बार फिर फिल्म के सेट्स पर मैं अकेली लड़की रहूंगी। मैं दूसरी बार खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। उनके साथ शूटिंग करना बहुत मजेदार होगा।" साल 2007 में पूजा को मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब मिला था लेकिन वह मिस यूनिवर्स का अंतर्राष्ट्रीय खिताब हासिल न कर सकी थीं। इल्युमिनेटी फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'गो गोवा गोन' में पूजा एक कॉलेज छात्रा की भूमिका में दिखेंगी। राज निदिमोरू और कृष्णा डी.के. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म का पहला हिस्सा पहले ही फिल्माया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment