कोलकाता.(देश दुनिया). सात करोड़ के बजट वाली फिल्म ‘माचो मुस्तफा’ बंगाली भाषा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। जल्द ही रिलीज होने वाली इस फिल्म में कार विस्फोट और मॉरीशस में समुद्र के पानी के नीचे के असल दृश्य हैं। फिल्म के निर्माता पीपी तिवारी ने कहा, फिल्म में असल के सात कार विस्फोटों के दृश्य हैं। इन दृश्यों के लिए स्पेशल इफेक्ट का सहारा नहीं लिया गया है। ये कार विस्फोट गाड़ियों के पीछा करने के एक दृश्य क्रम में घटित होते हैं। ऐसे असल के दृश्य पहले कभी भी बंगाली फिल्मों में नहीं दिखाये गये हैं। तिवारी के अनुसार फिल्म में 24 एक्शन दृश्य हैं। ये बंगाली फिल्मों में एक और नया रिकार्ड है। बजट के सात में से छह करोड़ केवल फिल्म के निर्माण में निवेश किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment