मुंबई. (देश दुनिया). बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद पॉर्न स्टार सन्नी लियोन ने फिल्म के निर्माता महेश भट्ट और निर्देशक पूजा भट्ट से मुलाकात की। सन्नी को फिल्म की कहानी तो पसंद आई है लेकिन वो इस फिल्म के लिए मिल रही रकम से खुश नहीं हैं और हो भी सकता है कि वह यह फिल्म ना करें। महेश और पूजा से मिलने के बाद सन्नी ने कहा, उनसे मेरी मीटिंग शानदार रही मगर मैं फिल्म में काम कर रही हूं या नहीं, मैं अभी तय नहीं कर पाई हूं। इस मामले में मुझे कई पहलुओं पर सोचना पड़ रहा है। जिसमें सबसे पहले मुझे यूएस में अपने पोर्न बिजनेस के बारे में भी सोचना है। बॉलीवुड में काम करने के बाद उसका क्या होगा यह भी देखना है। सन्नी ने कहा कि फिल्म में उनका रोल सुनकर वह बहुत खुश हैं मगर अभी अंतिम फैसला लेना बाकी है।
No comments:
Post a Comment