लंदन.(देश दुनिया). हॉलीवुड स्टार जूलिया रॉबर्ट्स को रेयान मर्फी की आगामी फिल्म "द नॉर्मल हार्ट" में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है।ऑस्कर विजेता जूलिया के अलावा इस फिल्म में एलेक बाल्डविन, मैट बोमर और जिम पासन्र्स भी दिखेंगे। यह फिल्म 1980 के दशक में न्यूयार्क में एड्स के पनपने की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में जूलिया को एक विक्लांग डॉक्टर एम्मा ब्रूकनर की भूमिका निभानी है। फिल्म की पटकथा लैरी क्रामेर ने लिखी है। यह फिल्म एक नाटक का रूपांतरण है।
No comments:
Post a Comment