मुंबई. (देश दुनिया). सन्नी लियोन जब से बिग बॉस के घर से बाहर हुईं हैं तब से लोग इसी इंतजार में हैं कि कब सन्नी जिस्म 2 के लिए काम शुरू करेंगी। आखिरकार जिस्म 2 का पहला पोस्टर लॉच हो चुका है। इतना ही नहीं खबरें तो यह भी हैं कि सन्नी ने इस फिल्म में काम करना भी शुरू कर दिया है। जब सन्नी टीवी शो बिग बॉस के घर में रह रही थी तभी पॉर्न स्टार से मिलने खुद महेश भट्ट इस शो पर आए थे। उन्होंने इस शो में सन्नी को यह फिल्म ऑफर की। इसके बाद महेश और पूजा भट्ट सन्नी के बिग बॉस से बाहर आने का इंतजार करने लगे, इधर सन्नी ने भी यह कहा कि मुझे अगर बॉलीवुड में अच्छे ऑफर मिले तो मैं यहां फिल्में करना चाहूंगी। इस फिल्म के बारे में पूजा शुरू से ही कुछ कहने से बचती आ रही थी। आज जब इस फिल्म के पोस्ट जारी हो चुके हैं तो इनका कहना है कि अभी तो ये फिल्म की टीज़र है। असली धमाका तो बाकी है.
Total Pageviews
Friday, January 6, 2012
जिस्म 2 का पहला पोस्टर लॉच
मुंबई. (देश दुनिया). सन्नी लियोन जब से बिग बॉस के घर से बाहर हुईं हैं तब से लोग इसी इंतजार में हैं कि कब सन्नी जिस्म 2 के लिए काम शुरू करेंगी। आखिरकार जिस्म 2 का पहला पोस्टर लॉच हो चुका है। इतना ही नहीं खबरें तो यह भी हैं कि सन्नी ने इस फिल्म में काम करना भी शुरू कर दिया है। जब सन्नी टीवी शो बिग बॉस के घर में रह रही थी तभी पॉर्न स्टार से मिलने खुद महेश भट्ट इस शो पर आए थे। उन्होंने इस शो में सन्नी को यह फिल्म ऑफर की। इसके बाद महेश और पूजा भट्ट सन्नी के बिग बॉस से बाहर आने का इंतजार करने लगे, इधर सन्नी ने भी यह कहा कि मुझे अगर बॉलीवुड में अच्छे ऑफर मिले तो मैं यहां फिल्में करना चाहूंगी। इस फिल्म के बारे में पूजा शुरू से ही कुछ कहने से बचती आ रही थी। आज जब इस फिल्म के पोस्ट जारी हो चुके हैं तो इनका कहना है कि अभी तो ये फिल्म की टीज़र है। असली धमाका तो बाकी है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment