Total Pageviews

Sunday, January 22, 2012

पोर्न स्टार की भूमिका में अमांडा


कैलिफोर्निया.(देश दुनिया).  हॉलीवुड की 26 वर्षीय अभिनेत्री अमांडा सेफ्राइड फिलहाल 70 के दशक की पोर्न स्टार्स लिंडा लोवेलेस की जीवनी पर बन रही फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें वे भरपूर अंग प्रदर्शन के साथ कई दृश्यों में टॉपलेस भी दिखाई देंगी। यह फिल्म हॉट दृश्यों से भरी हुई है। इस बारे में अमांडा का कहना है कि फिल्म पोर्न स्टार की कहानी पर आधारित है तो अंग प्रदर्शन लाजिमी है। इसीलिए फिल्म की मांग के हिसाब से मुझे अंग प्रदर्शन तो करना ही होगा।

No comments:

Post a Comment