मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री लिंडसे लोहान अपनी आने वाली फिल्म में युवा डेम एलिजाबेथ टेलर की भूमिका निभा सकती हैं। इस भूमिका के लिए उनसे बातचीत चल रही है। अमेरिकाज लाइफटाइम नेटवर्क इस फिल्म पर काम कर रहा है। फिल्म का अस्थायी शीर्षक 'एलिजाबेथ एंड रिचर्ड: ए लव स्टोरी' है। वेबसाइट 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक पिछले साल के मई से ही निर्माता लैरी थॉम्पसन की इस परियोजना पर नजर है और 25 वर्षीया लिंडसे से फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चर्चा की जा रही है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से टेलर व रिचर्ड बर्टन के बीच प्रेम पर आधारित होगी। इन दोनों का विवाह 10 साल तक चलने के बाद 1974 में उनका अलगाव हो गया था। दोनों ने 1975 में फिर विवाह किया लेकिन इस बार उनका रिश्ता एक साल तक ही चल सका।
No comments:
Post a Comment