मुंबई. (देश दुनिया). विशेष फिल्म्स वर्ष 2008 की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर फिल्म जन्नत का सीक्वल जन्नत 2 लेकर आ रहा है। विशेष फिल्म्स व फॉक्स स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की कहानी अवैध हथियारों के इश्यु पर आधारित है, जबकि फिल्म जन्नत की कहानी क्रिकेट पर लगने वाले सट्टे पर आधारित थी। आने वाली इस फिल्म के सीक्वल में भी विशेष फिल्म्स के चहेते इमरान हाशमी मुख्य किरदार निभाएंगे। इस फिल्म को लेकर इमरान उत्साहित हैं। उनका मानना है कि विशेष फिल्म्स ने हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया है और यही वजह है कि उनकी फिल्में सफल रही हैं। इमरान कहते हैं कि हर बार की तरह इस फिल्म को भी दर्शक पसंद करेंगे।
No comments:
Post a Comment