मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री सारा जेन डियास का मानना है कि फिल्मकार एकता कपूर जादुई असर रखने वाली निर्देशिका हैं क्योंकि वह जिस चीज को छूती हैं, वह सोना हो जाता है। सारा इन दिनों एकता की फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' में काम कर रही हैं। मैं एकता की आगामी फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हूं। मैं दिल से मानती हूं कि एकता में एक जादुई प्रभाव है क्योंकि वह जिस चीज को छूती हैं, वह सोना हो जाता है। वह शानदार फिल्मकार हैं। पूर्व वीडियो जॉकी सारा ने बीते वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'गेम' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। एकता की आगामी फिल्म 2005 में प्रदर्शित वयस्क हास्य फिल्म 'क्या कूल हैं हम' का सिक्वल है। इस फिल्म में एकता के भाई तुषार कपूर और रितेश देशमुख ने काम किया था।
No comments:
Post a Comment