Total Pageviews

Friday, January 20, 2012

कोडक कंपनी ने ख़ुद को दिवालिया घोषित किया


न्यूयॉर्क.(देश दुनिया). अमरीकी कैमरा कंपनी ईस्टमैन कोडक ने ख़ुद को दिवालिया घोषित किए जाने के लिए अर्ज़ी दाख़िल की है. कोडक ने करीब 100 साल पहले फ़ोटोग्राफ़ी को घर-घर में चर्चित किया था और हैंड-हेल्ड कैमरे को बाज़ार में बेचना शुरु किया था.कोडक कंपनी समय के साथ आधुनिक तकनीक को नहीं अपना पाई.कोडक ने एक समय में 60 हज़ार कर्मचारियों को न्यूयॉर्क में नौकरी दी थी, लेकिन अब कंपनी के कर्मचारियों की संख्या केवल 7000 रह गई है.कोडक के सीईओ एंटोनियो एम पेरेज ने कहा कि निदेशक मंडल और पूरा वरिष्ठ स्टाफ सर्वसम्मति से मानता है कि यह एक आवश्यक कदम है। अब खुद को बदलने का समय आ गया है। कंपनी का कहना है कि इस अपील का ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा। कोडक पिछले कुछ समय में कैमरों से अधिक प्रिंटर बनाने पर ध्यान दे रही है क्योंकि कंपनी को लगातार नुकसान होता रहा है। दिवालिया होने के कानून के तहत जब कोई कंपनी अपील करती है तो उस पर विचार किया जाता है। अगर अपील मंजूर हो जाती है तो कंपनी को लेनदारों को कुछ समय केलिए पैसे नहीं देने का और खुद को बदलने का मौका मिलता है। कोडक में 19 हजार लोग काम करते हैं और इस अपील का उन पर भी असर पड़ सकता है। 80 के दशक में कोडक में करीब डेढ़ लाख लोग काम करते थे। फोटोग्राफी में डिजिटल क्रांति के आने के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए कोडक फिल्मों की जरूरत घटने लगी। इसी के चलते कंपनी इस हालत में आ खड़ी हुई है। 

No comments:

Post a Comment