मुंबई.(देश दुनिया). अमिताभ बच्चन आने वाली फिल्म कहानी में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का लिखा गीत एकला चलो रे गाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म में विद्या प्रमुख भूमिका में हैं। सूत्रों के मुताबिक सुजॉय विद्या और अमिताभ की आवाज में गुरुदेव के गीतों का एलबम भी रिलीज करने की तैयारी में हैं। बिग बी के साथ फिल्म अलादीन बना चुके सुजॉय ने बताया कि कहानी में उनके लिए कोई रोल नहीं बन पाया। इसलिए मैंने इस फिल्म में उनकी आवाज ली।
No comments:
Post a Comment