मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्माता महेश भट्ट की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लड मनी अब मार्च में रिलीज होगी। द विशेष फिल्म्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे 20 मार्च को रिलीज करने की घोषणा की गई है। फिल्म का निर्देशन विशाल महाडकर ने किया है और इसमें कुणाल खेमू और अमृता पुरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म एक युवा की प्रेम कहानी और उसके सपनों केदु:स्वप्न में बदलने की तस्वीर पेश करती है।
No comments:
Post a Comment