लास ऐंजिलिस.(देश दुनिया). सुपर माडल हेदी क्लम अपने गायक पति सील से छह साल की शादी के बाद तलाक लेने जा रही है। 38 वर्षीय जर्मन सुदंरी ने सील से 2005 में शादी की थी और उनके दोनों के तीच च्च्चे हैं जिनमें बेटी लोऊ तथा बेटे हेनरी और जॉन शामिल हैं। टीएमजेड आनलाइन के अनुसार दी किस फ्राम ऐ रोज हिटमेकर सील ने क्लम की उसके पूर्व पति से हुई बेटी लेनी को भी अपनाया था। यह जोड़ी हर साल अपनी शादी की सालगिरह नए तरीके से मनाने के लिए मशहूर है लेकिन दोनों के बीच अलगाव की खबरों के बीच क्लम तलाक की अर्जी दाखिल करने जा रही है।
No comments:
Post a Comment