मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता कुमार मंगत और उनके पुत्र अभिषेक पाठक की फिल्म बिट्टू बॉस का प्रोमो सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया. सुपवित्र बाबुल के निर्देशन में बनीं बिट्टूबॉस के प्रोमो में दिखाए गए एक संवाद की पंचलाइन पर सेंसर बोर्ड ने ऐतराज जताते हुए इस प्रोमो का पास नहीं किया है और इसे बदलाव करने के लिए कहा है। ये प्रोमो इस साल अप्रैल में रिलीज होने वाले थे।इस प्रोमो में एक सीन दिखाया है, जिसमें एक वेडिंग में कुछ गेस्ट्स कैमरामैन से भद्दे अंदाज में फोटो लेने को कहते हैं। इसमें 'मेरी भी लो" जैसे संवाद हैं.
No comments:
Post a Comment