पणजी. (देश दुनिया). फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' के गाने 'माई नेम इज़ एंथनी गोंजाल्विस...' में जिस एंथनी गोंजाल्विस का जिक्र होता है, वो अब इस दुनिया में नहीं रहे. जिस नाम पर रचे-बसे किरदार ने फिल्मी स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन को चमका दिया, वो नाम मशहूर संगीतकार एंथनी गोंजाल्विस का था. गोंजाल्विस लंबे समय से बीमार थे. उन्होंने गोवा के मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली. वह 88 साल के थे.गोंजाल्विस संगीतकार प्यारेलाल के गुरु थे. अपने गुरु का मान बढ़ाने के लिए ही प्यारेलाल ने अमिताभ के किरदार एंथनी के साथ एंथनी गोंजाल्विस जोड़ा था.बाद में इस गाने की इसी पंक्ति पर बाकायदा 2007 में एक फिल्म 'माई नेम इज एंथनी गोंजाल्विस' भी बनी. गौरतलब है कि वायलन बजाने में माहिर गोंजाल्विस ने कई फिल्मों में अपनी संगीत सेवाएं दीं.
No comments:
Post a Comment