मुंबई. (देश दुनिया). राखी सावंत के बाद अब मॉडल पूनम पांडे ने योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा है. पूनम ने बाबा के बारे में ट्विटर पर कुछ कमेंट किया है। पूनम ने बाबा रामदेव पर काली स्याही फेंके जाने को लेकर मजाक बनाया है। पूनम ने ट्वीट किया है कि किसी ने बाबा की आंख में खराबी को गलत तरीके से लिया और उसने यह सोचा कि बाबा उन्हें आंख मार रहे हैं जिसके कारण उन पर स्याही फेक दी गई। वैसे भी बुरी नजर वालों का मुंह काला ही होता है जिसके कारण बाबा का मुंह काला हुआ। 'बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला' समझ स्याही फेंक दी।
No comments:
Post a Comment