मुंबई. (देश दुनिया). सैफ और करीना की आने वाली फिल्म एजेंट विनोद का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
जो तस्वीर जारी की गई है उसमें केवल सैफ अली खान ही नजर आ रहे हैं जिनके हाथों में साइलेंसर लगी एक गन है। एक्शन स्पाई फिल्म एजेंट विनोद को डायरेक्ट किया है श्रीराम राघवन ने और यह फिल्म 23 मार्च 2012 को रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment