मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री रानी मुखर्जी धूम 3 में भी नजर आ सकती हैं। यशराज प्रोडक्शंस आमिर खान और कैटरीना कैफ के साथ रानी मुखर्जी को भी साइन कर सकता है। मजेदार बात यह होगी कि फिल्म में कैटरीना जहां सुपर विलेन आमिर के अपॉजिट होंगी, वहीं रानी उनके साथ क्राइम में साथ देने वाली पार्टनर होंगी। आमिर की फिल्म तलाश इस साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है और इसके बाद वे यशराज फिल्म्स के धूम 3 पर रानी मुखर्जी के साथ ध्यान केंद्रित करना शुरू करेंगे।
No comments:
Post a Comment