Total Pageviews

Tuesday, January 17, 2012

जिस्म 2 से जुड़ गया एक और नाम


मुंबई. (देश दुनिया). महेश भट्ट की आने वाली फिल्म जिस्म 2 से एक और नाम जुड़ गया है. वो है किंगफिशर गर्ल ऐशा गुप्ता है, जिन्हें इस फिल्म में सन्नी लियोन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि वो इतने बड़े कैम्प का हिस्सा बनने जा रही हैं। ऐशा का कहना है कि महेश भट्ट ने पहले ही मुझे इस फिल्म की कहानी समझा दी है, और उन्होंने अपने रोल को भी समझ लिया है। इस मॉडल ने 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था। बॉलीवुड में इस बाला ने अपना कैरियर फिल्म हम आप और प्यार में उपेन पटेल के साथ शुरू किया था। 

No comments:

Post a Comment