मुंबई.(देश दुनिया). तेलगु की पुरस्कार विजेता फिल्म मगधीरा के हिन्दी रीमेक में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अभिनय करते नजर आएंगे। एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक रोमांटिक फिल्म का अधिकार विकास बहल और अनुराग कश्यप की कम्पनी ने खरीद लिया है। बहल ने बताया कि फैन्टम पर मगधीरा हमारे लिए एक जुनूनी परियोजना है और हमलोग इस फिल्म को फिर से बनाने का अधिकार प्राप्त कर काफी खुश हैं। यह अच्छी बात है कि रणवीर इस फिल्म में है। वह एक जुनूनी प्रेमी, सिपाही और उसी समय एक मनोरंजन करने वाला अदाकार है। इस फिल्म के रीमेक के लिए मगधीरा के सभी बड़े प्रशंसकों का समर्थन प्राप्त है जिसमें अल्लू अरविंद भी शामिल हैं। इस फिल्म के लिए बहल ने अभी तक किसी अभिनेत्री को नहीं लिया है।
No comments:
Post a Comment