लंदन.(देश दुनिया).ब्रिटिश निर्देशक गाइ रिची शरलॉक होम्स श्रृंखला की तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं लेकिन इस बार फिल्म हॉलीवुड पर आधारित होगी। पहली दो ब्लॉकबस्टर शरलॉक होम्स और शरलॉक होम्स 2: ए गेम ऑफ शैडोज की शूटिंग लंदन में की गई थी। अब शरलॉक होम्स श्रृंखला की तीसरी फिल्म में हॉलीवुड केकलाकार रॉबर्ट डाउनी जूनियर मुख्य भूमिका निभाएंगे। गाइ को फिल्में बनाना अच्छा लगता है और कलाकारों से उनका तालमेल भी बढि़या रहता है। लेकिन रॉबर्ट को शूटिंग के लिए लंबा समय ब्रिटेन में बिताना होगा।
No comments:
Post a Comment