मुंबई. (देश दुनिया). फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने स्पष्ट कर दिया है कि वो थप्पड़ विवाद में शाहरुख खान के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं करवाएंगे। शिरीष ने ट्वीट करके कहा कि उनका एफआईआर दर्ज करवाने का कोई इरादा नहीं है। गौरतलब है कि सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर निर्माता-निर्देशक फराह खान ने अपने पति शिरीष कुंदर को पीटने का आरोप लगाया । फराह के मुताबिक रविवार को संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख खान और उनके तीन बॉडीगार्डों ने शिरीष के साथ मारपीट की। पार्टी में शाहरुख ने शिरीष से पूछा कि तुमने मेरे खिलाफ ट्वीट क्यों किया? इस सवाल पर शिरीष खामोश रहे लेकिन शाहरुख भड़क गए और उनकी पिटाई कर दी। संजय दत्त ने 'अग्निपथ' की सफलता की खुशी में पार्टी दी थी। शिरीष ने शाहरुख की फिल्म 'रा.वन' का मजाक बनाते हुए ट्वीट किया था। शाहरुख इसी से नाराज बताए जाते हैं, लेकिन उन्होंने फराह के आरोप को नाकरते हुए कहा है कि पार्टी में बहस जरूर हुई थी, मारपीट नहीं।
कुछ सूत्रों के मुताबिक पार्टी में शिरीष सलमान खान के बारे में बात कर रहे थे जिससे शाहरुख चिढ़ गए और विवाद बढ़ गया। रा-वन के रिलीज के दौरान फिल्म का मजाक उड़ाते हुए शिरीष ने ट्वीट किया था- रा-वन के सुपर हीरो में दुनिया की तमाम शक्तियां हैं, सिवाय लोगों का मनोरंजन करने के। यही ट्वीट संजय की पार्टी में मार-पीट का कारण बनी।
कुछ सूत्रों के मुताबिक पार्टी में शिरीष सलमान खान के बारे में बात कर रहे थे जिससे शाहरुख चिढ़ गए और विवाद बढ़ गया। रा-वन के रिलीज के दौरान फिल्म का मजाक उड़ाते हुए शिरीष ने ट्वीट किया था- रा-वन के सुपर हीरो में दुनिया की तमाम शक्तियां हैं, सिवाय लोगों का मनोरंजन करने के। यही ट्वीट संजय की पार्टी में मार-पीट का कारण बनी।
No comments:
Post a Comment