कैटरीना कैफ साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी पसंद बन गई हैं। वो कैट को अपनी अगली फिल्म 'कोचादियां' में लेना चाहते हैं। इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या डायरेक्ट करेंगी। सौंदर्या का कहना है कि अभी कैट से इस फिल्म के बारे में बात चल रही है। इन दिनों वो सलमान के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' की शूटिंग कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ शाहरुख के साथ यश चोपड़ा के बैनर तले एक नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। साउथ की फिल्म 'कोचादिंया' में रजनीकांत एक राजा का रोल करने वाले हैं जो शिव का परम भक्त है। इस फिल्म में कैट रजनीकांत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इससे पहले विद्या बालन को भी फिल्म के लिए ऑफर किया गया था। लेकिन विद्या ने रजनी के साथ काम करने से मना कर दिया। कहा जा रहा है इस फिल्म में असीन और अनुष्का को भी लिया गया है। कैटरीना को इस फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट रोल दिया जाएगा अगर, फिल्म का संगीन ए आर रहमान तैयार कर रहे हैं। इसके लिए रहमान ने जर्मनी के 130 संगीतकारों को भी बुलाया है।
No comments:
Post a Comment