मुंबई.(देश दुनिया).फिल्मकार राजकुमार संतोषी अपनी नई हास्यप्रधान अनाम फिल्म की शूटिंग एक फरवरी से शुरू करेंगे। फिल्म में अभय देओल व सोनम कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी की तरह अभय व सोनम की कहानी में भी गलतियों से हास्य पैदा होगा। अभय व सोनम इससे पहले आयशा में साथ अभिनय कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment