मुंबई.(देश दुनिया). कमल हसन हिंदी सिनेमा में एक बार फिर ज़बरदस्त वापसी करने के लिए तैयार है और आने वाले समय में कमल हसन की दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी जिनका कुल बजट करीब 250 करोड़ है। कमल हसन अपनी दो बड़ी फिल्म विश्वरूपं और अमर के साथ बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। यह वो खुद इन दोनों फिल्मो में एक्टिंग के साथ डायरेक्शन की भी कमान संभालेंगे।
No comments:
Post a Comment