मुंबई.(देश दुनिया). वर्ष 2010-11 का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान संगीतकार राजेश रोशन को दिया जाएगा। अलंकरण समारोह 6 से 8 फरवरी तक इंदौर में आयोजित होगा। राजेश रोशन को 8 फरवरी को गरिमामय समारोह में दो लाख रुपये, सम्मान-पट्टिका एवं शाल-श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से विभूषित होने वाले संगीत निर्देशक राजेश रोशन फिल्म संगीत निर्देशन के क्षेत्र में माधुर्य एवं मौलिकता की एक विशिष्ट पहचान हैं। रोशन का जन्म 24 मई, 1955 को हुआ। महान संगीतकार रोशन के पुत्र राजेश रोशन ने तीन दशक पहले अपने कॅरियर का आरंभ हास्य अभिनेता महमूद की फिल्म कुआरा बाप से किया। अपनी दूसरी ही फिल्म जूली में उनको अपार सफलता मिली एवं फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उधार का सिंदूर, प्रियतमा, स्वामी, खट्टा-मीठा, दूसरा आदमी, दिल्लगी, देश-परदेश, बातों-बातों में, मिस्टर नटवरलाल, काला पत्थर, मनपसंद, दो और दो पांच, आपके दीवाने, लूटमार, याराना, खुद्दार, कामचोर, काश, किंग अंकल, करण-अर्जुन, कोयला, कहो न प्यार है, कोई मिल गया, कृश, काइट्स आदि प्रमुख श्रेष्ठ फिल्में सफल हैं।
No comments:
Post a Comment