मुंबई. (देश दुनिया). युवा लेखक चेतन भगत अब फिल्मों में भी अपना भाग्य आजमाएंगे। वह अपनी किताब 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर बनने जा रही फिल्म में निर्देशक अभिषेक कपूर के सहायक के तौर पर काम करेंगे। यह प्रस्ताव उन्हें अभिषेक ने ही दिया है। फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी। चेतन ने बताया, अभिषेक मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। इसलिए उनकी फिल्म के साथ जुड़ना मेरे लिए आसान होगा। यह फिल्म यूटीवी बैनर तले बनेगी।
यूटीवी इससे पहले चेतन की फिल्म रिवॉल्यूशन 2020 के भी अधिकार खरीद चुका है। इस फिल्म में नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। इसकी शूटिंग अहमदाबाद में होंगी। इससे पहले चेतन की किताब फाइव प्वॉइंट समवन पर थ्री इडियट्स जैसी सुपरहिट फिल्म बन चुकी है।
No comments:
Post a Comment