मुंबई.(देश दुनिया). फिल्मकार कुणाल कोहली की नई फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक नवोदित अभिनेत्री की भूमिका में होंगी तो शाहिद कपूर एक संघर्षरत संगीतकार के किरदार में दिखेंगे। साठ के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को अस्थायी तौर पर तेरी मेरी कहानी नाम दिया गया है। खास बात यह है कि ज्यादातर फिल्मों में जहां अभिनेत्रियों की दुविधा दिखाई जाती है तो इसमें यह किरदार खुशहाल दिखेगा। कोहली कहते हैं, पटकथा में न तो प्रियंका और न ही शाहिद के किरदार के लिए दुख के दृश्य हैं। तथ्य यह है कि पटकथा में दोनों ही खुशहाल लोग हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि लोग उनकी फिल्म को द डर्टी पिक्चर के बाद के हिस्से से तुलना कर भ्रमित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म में प्रियंका एक बेहद खुशहाल अभिनेत्री हैं। कोहली अपनी फिल्म के किरदारों को लेकर बहुत स्पष्ट हैं। यही वजह है कि वह चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रियंका व शाहिद केवल उन्हीं स्थानों पर जाएं और उन्हीं लोगों से मिलें जहां उन्हें खुशी मिले।
No comments:
Post a Comment