मुंबई. (देश दुनिया). यशराज बैनर की फिल्म धूम-3 की शूटिंग फिर अटक गई है। पहले फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होनी थी और इसे अगस्त में ईद के मौके पर रिलीज करने की योजना थी। मगर आमिर खान के कारण फिल्म अधर में फंस गई है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले आमिर ने साफ कह दिया है कि जब तक उनकी फिल्म तलाश रिलीज नहीं हो जाती है, वह धूम 3 की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे। रीमा कागती के निर्देशन में बनी तलाश अगले साल जून में रिलीज होगी। सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म में आमिर के साथ रानी मुखर्जी और करीना कपूर नजर आएंगी। आमिर, फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के साथ इस फिल्म के सह निर्माता हैं।
No comments:
Post a Comment