मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म मेकर सुचिता भाटिया ने नए साल पर ड्रग्स माफियाओं के प्लान का खुलासा करने वाली इंडियन मॉडल रोजलिन खान पर डॉक्यूमेंट्री बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। 'बॉलीवुड अंडरबेली' टाइटल से बनाई जाने वाली इस शॉर्ट फिल्म की अवधि 45 मिनट की होगी। फिल्म में असली ड्रग पेडलर्स व पुलिसवालों को ही मास्क लगाकर पेश किया जाएगा। इसमें रोजलिन लीड रोल में होंगी और अपना ही किरदार निभाएंगी।
No comments:
Post a Comment