मुंबई.(देश दुनिया). राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भावना तलवार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जिंदगी पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री की जिंदगी से जुड़ी अहम जानकारियां एकत्र करने के लिए भावना ने पिछले आठ महीने में 24 बार दिल्ली की यात्रा की। अब वह अपने इस 120 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को बिना किसी राजनीतिक रुकावट के शुरू करने जा रही हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में कुछ विशेष जानकारी देने से इंकार कर दिया। माना जा रहा है कि फिल्म में राजीव और उनकी पत्नी सोनिया गांधी का शादी से पहले का रोमांस भी देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment