मुंबई. (देश दुनिया). ईरानी अभिनेत्री गोलश्फिथ फरहानी के एक फ्रांसीसी पत्रिका में न्यूड फोटोशूट कराने पर वापस देश लौटने पर पाबंदी लगा दी गई है। फरहानी ने इस मैगजीन में महिलाओं के स्ट्रक्चर के विरोध में सिम्बलिक शूट दिया था। पब्लिकेशन वालों ने फरहानी की तस्वीर ईरान और मिडल ईस्ट के फेसबुक पर देखी थी। अहमदीनेजाद की रूढिवादी सांस्कृतिक नीतियों के कारण इस्लामिक कोड के तहत ईरानी सिनेमा उद्योग उसका पालन करता था। इसी कारण से अभिनेत्री को ईरान छोडकर पेरिस जाना पडा था। अब उसे वापस ईरान में आने से मना कर दिया गया है। फरहानी को मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल एंड इस्लामिक गाइड के अधिकारियों ने ईरान में न आने की हिदायत देते हुए कहा है कि ईरान में ऎसे कलाकारों की कोई आवश्यकता नहीं है।
No comments:
Post a Comment