मुंबई.(देश दुनिया). करीना कपूर ने कहा है कि शादी के बाद भी वह फिल्मों में काम करना जारी रखेंगी। करीना और सैफ अली खान ने हाल में ही घोषणा की थी कि अपनी फिल्म एजेंट विनोद की रिलीज के बाद वे शादी कर लेंगे। यह फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण सैफ ने ही किया है। बकौल करीना, सैफ और मैं आधुनिक सोच के हैं और एक दूसरे के काम में दखलअंदाजी नहीं करते हैं। सैफ कभी मेरी साइन की हुई फिल्मों के बारे में मुझसे सवाल जवाब नहीं करते हैं।
No comments:
Post a Comment